प्रकाश पर्व / मप्र में गुरु नानकदेवजी जिन 6 स्थानों पर आए उनमें से एक है उज्जैन, अब यहां तक आएगी उज्जैन दर्शन बस

ओमप्रकाश सोणोवणे/ उज्जैन. सिख समाज अपने प्रथम गुरु नानकदेवजी का 550वां प्रकाश पर्व मंगलवार को मनाएगा। मप्र में गुरु नानकदेवजी जिन 6 स्थानों पर आए उनमें से एक उज्जैन है। गुरुदेव गिरनार पर्वत की यात्रा कर उज्जैन (उस समय का अवंतिपुर) आए। यहां वे 3 दिन रहे। रामघाट के सामने इमली के नीचे, योगीराज भर्तृहरि के शिष्यों के साथ सत्संग किया। इस स्थान को उदासीन संत स्व. ईश्वरदास शास्त्री ने जत्थेदार सुरेंद्रसिंह अरोरा की मदद से खोजा।


यहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की मदद और भूरीवाले संत की कारसेवा से अब विशाल गुरुद्वारा बन गया है। गुरुदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर उज्जैन दर्शन बस अब यहां भी पहुंचेगी। गुरुद्वारे की ओर से बस के यात्रियों को लंगर और चाय-नाश्ता नि:शुल्क कराया जाएगा। यहां शहर के गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए यह परिसर निशुल्क उपलब्ध कराएंगे।